T.s.Negi GC Reckongpeo

Hindi

हिंदी विभाग का विवरण

हिंदी विभाग की स्थापना 16 अगस्त 1994 को महाविद्यालय के आरंभ होने के साथ -साथ ही हुई । महाविद्यालय में हिंदी को कला स्नातक कक्षाओं में ऐछिक व अनिवार्य विषय और वाणिज्य स्नातक के विद्यार्थियों को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाता है। हिंदी के पाठ्यक्रम में हिंदी साहित्य के इतिहास का विवरण दिया जाता है इसके साथ ही साहित्य की विभिन्न विधाएं उपन्यास,काव्य,कहानी नाटक, निबंध आदि की जानकारी भी विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। हिंदी विषय में स्नातक करने के पश्चात छात्र परास्नातक, भारतीय प्रशासनिक सेवाएं और राज्य प्रशासनिक सेवा में प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य हो जाते हैं। इसके साथ-साथ छात्र पत्रकारिता, लेखन और अध्यापन व्यवसाय को भी चुन सकते हैं।